दुनिया पूरा संसार है
हर पल ध्यान धरे बच्चो का,अपनी सुध बिसराती है.
दाना चुगना भी सिखलाती
प्रथम गुरु बन जीवन में ,राह दिखाती, पंथ बताती
जीवन का आधार है माँ.
सब्द नहीं कुछ बयाँ करने को
कोमलता का अहसास और
इसे जग के और छोर का
सबसे पहले, ईश्वर से बढ़कर
श्री चरणों में नमन तुम्हे
Wakai Maa jagat me sabse anupam aur karib hoti ha. Suncar bhaw.
ReplyDeleteवोह जो अश्क अपने बहा गयी तेरे घाव खुद पर उठा गयी,
ReplyDeleteउसे याद कर महसूस कर और माँ की अजमत को सलाम कर,
तेरे हर ज़ख्म की मरहम बनी पर अपने दर्द छुपा गयी,
उसे छू ज़रा महसूस कर और माँ की हिम्मत को सलाम कर !
माँ
ReplyDeleteतुम त्याग की मूर्ति
हर कदम पर
हमारा संबल
तुमने जीवन में
हमारी खातिर अपने
सपनो को त्यागा
सब कुछ रचा
सब कुछ गुना
हमारी खातिर.
अपने सपनो को
अपनी इच्छा को
कभी न तुमने
पुष्ट किया माँ
तुमने हमारी खातिर
अपने आज और कल को
बहुत सहजता से
होम किया माँ.