हरा गुलाबी अबीर गुलाल कई रंग हैं इसके साथ बस रंगों को पहचानो आप. मन का खुला आसमान हो तो भर जातें हैं रंग अनेकों अपनों का , सपनों का संग हो फिर जीवन होता खुशहाल। तिमिर हटाते रंग प्रेम के उजियारा होता है जीवन में बढ़ता है फिर धवल प्रकाश रंग बिरंगे पन्ने होकर भाव संजोते जीवन संसार। सबकी हो मनोकामना पूरी सबको मिले मन की मनुहार ।। |
No comments:
Post a Comment