Thursday, 24 March 2011



होली है रंगों का त्यौहार
हरा गुलाबी अबीर गुलाल
कई रंग हैं इसके साथ
बस रंगों को पहचानो आप.
मन का खुला आसमान हो
तो भर जातें हैं रंग अनेकों
अपनों का , सपनों का संग हो
फिर जीवन होता खुशहाल।
तिमिर हटाते रंग प्रेम के
उजियारा होता है जीवन में
बढ़ता है फिर धवल प्रकाश
रंग बिरंगे पन्ने होकर
भाव संजोते जीवन संसार।
सबकी हो मनोकामना पूरी
सबको मिले मन की मनुहार ।।


No comments:

Post a Comment