मन में ख्याल आया
जीवन भी तो नदी की
मानिंद ही चलायमान
निर्बाध और निरंतरता
लिए चला जा रहा है
देखो ना..! पल, पल
दिन गुजरते जा रहे
कब बचपन गया..
कब जवानी आई और
देखो तो तनिक देह को
गौर करो तो तुम्हे भी
मेरी तरह महसूस होगा
आगाज बुढ़ापे का हौले ही
सही पर अगर ईमानदारी
और निश्चलता से देखोगे तो
समझ जाओगे की समय
किस गति से गुजर रहा है
अपने निशान कुछ समेटे और
कुछ छोडकर अहसास करता
कल आज और कल का
जीवन की नश्वरता और
पल पल का.
ये अलग बात है की
हम इसे जानकर भी
स्वीकार नहीं करते.
हम इस दुनियाँ में अपनी आँखें बंद करके आये थे
ReplyDeleteअपना कुछ था ही नहीं!
यह दौलत वो शौरत हमें हमारे ही प्रेमियों ने बख्शी,
हमारा था ही क्या जो खो दिया ?
यह ज़िन्दगी पाने के लिए है !
"अनिता जी !